एक और राजस्थानी इतिहास को पर्दे पर दिखाएगा बॉलीवुड
मुंबई। बॉलीवुड में इतिहास पर अबतक कई फिल्में बन चुकी हैं। दो दिन बाद रिलीज हो रही ‘पद्मावत’ भी इतिहास पर आधारित है। एक ओर जहां पद्मावत कंट्रोवर्सी में घिरी हुई है वहीं एक नई ऐतिहासिक फिल्म सुर्खियों में आ गई है।
जल्द ही पर्दे पर एक और ऐतिहासिक फिल्म आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी। इस बात से जाहिर है कि फिल्म में राजस्थान के इतिहास का कोई पन्ना नजर आएगा। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए दो ऐसे एक्टर साथ में आ रहे है जिन्होंने 17 साल से साथ काम नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : वरुण धवन ने की कैलेंडर में हेरा फेरी, अप्रैल में दिखा ‘अक्टूबर’
इस ऐतिहासिक फिल्म में आर माधवन और सैफ अली खान काम करेंगे। दोनों ने 17 साल पहले फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की थी। उसके बाद माधवन और सैफ किसी भी फिल्म में साथ नहीं नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार में फैला करणी सेना का खौफ, रद्द हुई ‘पद्मावत’ की बुकिंग
इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए माधवन और सैफ को घुड़सवारी और तलवारबाजी की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने फरवरी से शुरू होगी। इस फिल्म को नवदीप सिंह डायरेक्ट करेंगे। इतना ही नहीं इसे आनंद एल राय प्रोड्यूस करेंगे।