वरुण धवन ने की कैलेंडर में हेरा फेरी, अप्रैल में दिखा ‘अक्टूबर’

मुंबई। वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘अक्टूबर’ लंबे समय से चर्चा में है। कुछ ही महीनों में यह फिल्‍म पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म से वरुण के अपोजिट नया चेहरा नजर आएगा। फिल्‍म की अनाउंसमेंट के बाद इसके कुछ पोस्‍टर शेयर किए गए थे।

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म

पोस्‍टर के अलवा फिल्‍म की रिलीज डेट का खुलासा भी पिछले साल 2017 में ही हो गया था। अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है तो वरुण ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी फिल्‍म की डेट याद दिलाई है।

इस वीडियो में 2018 का कैलेंडर दिखाया गया है। हालांकि इस कैलेंडर में महज चार महीने ही हैं जिसमें अप्रैल के महीने की जगह अक्‍टूबर लिखा हुआ है। असल में ऐसा इसलिए है क्‍योंकि वरुण की फिल्‍म ‘अक्‍टूबर’ अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है।

फिल्म के इस प्रमोशनल वीडियो को वरुण के अलावा मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने भी शेयर किया है।

बता दें, पहले यह फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी। बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 13 अप्रैल 2018 कर दी गई।

यह भी पढ़ें : ये हैं वो 10 से ज्यादा फिल्में, जिनकी ‘आग’ पद्मावत से भी ज्यादा फैली

इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। फिल्म के साथ यूके की बनिता संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले बनिता विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं।

खुद वरुण ने सोशल मीडिया पर बनिता की फोटो शेयर करते हुए उन्हें इंट्रोड्यूस किया था। फिल्‍म में बनिता और वरुण का फर्स्‍ट लुक पिछले साल ही रिवील हो गया था।

 

 

LIVE TV