11 साल के बच्चे को नोचकर खा गए कुत्ते

लखनऊ। सीतापुर से एक बेहद ही चौकांने वाली खबर सामने आई है। जिला के खैराबाद थाना क्षेत्र में एक 11 साल के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने अपना निवाला बना लिया।

कुत्तों के झुंड

गपरपलिया गांव के मोबिन का बेटा रहीम रविवार शाम गांव के बाहर तलाब के पास लकड़ियां लेने के लिए गया हुआ था। जहां कुत्तों का एक झुंड पहुंचा और उस बच्चे पर हमला बोल दिया। कुत्तें रहीम के पेट को फाड़ कर उसके कई अंगों को चबाकर खा गए।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी से करणी सेना के प्रमुख ने की मुलाकात, पद्मावत को बैन करने की मांग

बच्चा जब जोर-जोर से चीखने लगा तो गांव का खलील उसकी मदद के लिए पहुंचा और कुत्तों को भगाने लगा। इस पर खुत्ते खलील पर भी झपट पड़ें। किसी तरह खलील जान बचाकर गांव पहुंचा और शोर मचाकर लोगों को इक्ट्टा किया। लेकिन अफसोस जब तक अन्य गांव वाले वहां पहुंच पाते तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारी… अखिलेश ने थामी कन्नौज की कमान, यहां दांव लगाएंगे नेता जी

घटना के बाद से ही गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। गांव के लोगों ने तो अपने बच्चों को घरों से निकलने तक पर पाबंदी लगा दी है। वहीं मामले में एसडीएम किंसुक श्रीवास्तव का कहना है कि क्षेत्र के लेखपाल को आवारा कुत्तों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

LIVE TV