एनटीपीसी बॉयलर ब्लास्ट: 32 नहीं इतने लोगों की गई थी जान, RTI से हुआ खुलासा!

एनटीपीसी बॉयलर ब्लास्टरायबरेली। रायबरेली-ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी में हुए बॉयलर ब्लास्ट को दो महीने बीत चुके हैं। उस समय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन आरटीआई के ज़रिये मिल रही जानकारी के बाद यह आंकड़ा गलत साबित होता दिख रहा है।

दरअसल, 3 नवंबर को हादसे के दो दिन बाद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 32 मौतें होने की घोषणा की थी जो कि आरटीआई के खुलासे के बाद गलत साबित हुई है।

बता दें ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी में हुए बॉयलर ब्लास्ट के संबंध में डाली गई याचिका में पता चला है कि मरने वाले 45 लोगों में से 42 लोग कांट्रेक्ट वर्कर थे।

यह भी पढ़ें:- मनीष सिसोदिया का EC पर जोरदार हमला, कहा- मोदी के इशारे पर हो रहा काम

इसमें से 2 सीमेन्स लिमिटेड कंपनी और 32 विजयवाड़ा की इंडवैली कंपनी के कर्मचारी थे जो हादसे के वक्त बॉलर में पेंटिंग कर रहे थे। बाकी मरने वालों में से 3 तीन मैनेजर प्रभात श्रीवास्ताव, मिश्री राम जी और संजीव कुमार थे।

बता दें इस दर्दनाक हादसे में अमित इंटरप्राइजेज, पावर मेच प्रोजेक्ट्स, ए आर सिंह कंस्ट्रक्शन, आर के कंस्ट्रक्शन, पी के कंस्ट्रक्शन, पी के त्रिपाठी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वर्क्स और विजय कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:- वित्त मंत्री ने बनाया हलवा, मुंह मीठा करा अधिकारियों को किया ‘नजरबंद’

वहीँ सहायता राशि के बारे में मांगी गई जानकारी के जवाब में एनटीपीसी ने बताया कि मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार वालों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। साथ ही 3.47 करोड़ का अमाउंट संबंधित कांट्रेक्ट कंपनियों, काम कर रहे कर्मचारियों की ओर से एनटीपीसी ने अस्थाई रूप से मृत व्यक्ति के परिवारी जनों को दिए हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV