
मुंबई। सोशल मीडिया पर करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है। यह कोई आम वीडियो नहीं है। यह करण समेत कुछ सेलिब्रिटीज की पर्सनल वीडियो चैट है। इस चैट से एक इंट्रेस्टिंग खुलासा हुआ है। मजे की बात तो यह है कि इसमें कहीं न कहीं सलमान खान भी शामिल हैं।
वीडियो चैट की शुरुआत दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिंहा के बीच अनबन से होती है। दोनों की अनबन में सबसे पहले करण जौहर इंटरफेयर करते हैं। उसके बाद बोमन इरानी फिर लारा दत्ता और रितेश देशमुख। इन सबके अंत में चौंकाने वाली कॉल सलमान खान के नाम की होती है।
इस वीडियो चैट के जरिए खुलासा हुआ है कि करण जौहर एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आएंगे। न केवल करण बल्कि इस अपकमिंग फिल्म में कई स्टार्स के जलवे देखने को मिलेंगे। इस अपकमिंग फिल्म में दो साल बाद लारा दत्ता भी पर्दे पर नजर आएंगी।
अपकमिंग फिल्म का नाम ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ है। यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ को टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़ें: पति आदित्य की वजह से आई रानी को हिचकी, जानिए कैसे
वीडियो के मुताबिक फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिंहा, करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश देश्रा मुख लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में सलमान खान की मोजूदगी के कयास लगाए जा रहे हैं।
And today, all the online goss is about a leaked conversation from a new film. #WelcomeToNewYork https://t.co/7gzbzzACxd@poojafilms @WizFilmsIN
— Karan Johar (@karanjohar) January 18, 2018
https://youtu.be/MAC8QfoqkrE?t=4