इन 8 वजहों से होता है लंग कैंसर, रोजाना दिखते हैं ये लक्षण

लंग कैंसरनई दिल्ली। लंग कैंसर बेहद ही खतरनाक बीमारी होती है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसके शुरुआती चरण को पहचानना मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फेफड़ों के कैंसर में शुरुआत में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। वहीं एक रिसर्च में ये भी पाया गया है कि महिलाओं की तुलना पुरुषों को फेफड़ों में कैंसर होने की ज्यादा संभावना होती है।

इस बीमारी के होने का सबसे बड़ा कारण होता है धूम्रपान। डॉक्टर्स का भी मानना है कि लंग कैंसर के अन्य कारणों में किसी रसायनिक फैक्ट्री में काम करना या उसके आसपास रहना, ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में रहना और किसी और के धूम्रपान का धुंआ ग्रहण करना भी शामिल हैं। इसी वजह से लंग कैंसर के इन लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानेंगे किन वजहों से होता है लंग कैंसर होने का खतरा-

-वायु प्रदुषण

-फेफड़े के रोग

-धूम्रपान करना

-रेडॉन गैस

-एस्बेस्टोस फाइबर

-आनुवंशिक गड़बड़ी

जानिए लंग कैंसर के लक्षण-

-पुरानी खांसी या लंबे समय तक खांसी रहना भी फेफड़ों में कैंसर का एक लक्षण है। आमतौर पर खांसी 2 से 3 हफ्ते तक होती है। लेकिन अगर लंबे समय तक खांसी होती है और साथ में सीने में दर्द और बलगम में खून आता है तो स्थिति गंभीर है।

-सांस लेते वक्त कठिनाई महसूस होना, सांस लेते वक्त गले में सीटी जैसा बजना, सीने में दर्द, सांस लेते समय घबराहट होना आदि भी लंग कैसर के लक्षण होते है।

-अगर जोड़ों, पीठ, कमर और शरीर के अन्य भागों में दर्द रहता है तो ये भी फेफड़ों में कैंसर का एक लक्षण है। हालांकि आपको कोई इलाज शुरू करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

-गले और चेहरे पर सूजन आना लंग्स कैंसर का एक लक्षण है। अगर अचानक से गले और चेहरे में सूजन या कोई बदलाव दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

-कई बार शरीर में कैल्शियम की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे खून जमना शुरू हो जाता है। यह भी लंग कैंसर के कारण ही होता है।

-थकान और कमजोरी महसूस होना भी कोई आम दिक्कत नहीं है। बल्कि यह लंग कैंसर का एक भयावह लक्षण है। थोड़ा सा चलने पर सांस का फूलना और जल्दी थक जाना लंग कैंसर होने का खतरा है।

LIVE TV