विजय माल्या ने शेयर किया किंगफिशर कैलेंडर का मेकिंग वीडियो
नई दिल्ली: बिजनेसमैन विजय माल्या को देश की अदालत ने भगोड़ा डिक्लेयर कर दिया है. लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी पोस्ट से धमाका करते रहते हैं. एक बार फिर माल्या चर्चा में बने हुए हैं.
माल्या ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. ये ट्वीट माल्या ने कल रात शेयर किया है. माल्या ने किंगफिशर कैलेंडर का मेकिंग वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लगातार तीन ट्वीट किए है.
यह भी पढे़ंः भंसाली के बाद प्रसून जोशी की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस
किंगफिशर कैलेंडर विजय माल्या के यूबी ग्रुप द्वारा पब्लिश किया जाता है. भारत में इसे फीमेल मॉडल्स के लिए बेस्ट लॉन्चिंग प्लैटफॉर्म माना जाता है. इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. माल्या इसे वुमन एम्पावरमेंट मानता है. लेकिन कुछ लोग इसे अच्छा नहीं कहते हैं.
Model Diaries | Kingfisher Calendar 2018 | Priyanka Moodley https://t.co/dJGZbwZR9m via @YouTube
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 16, 2018
हर बार की तरह इस साल भी किंगफिशर कैलेंडर का शूट फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने किया है. इस शूट में कैलेंडर गर्ल इशिका शर्मा ब्लैक बिकिनी में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं. किंगफिशर के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉडल्स की तस्वीरों को शेयर किया गया है. इस शूट में मॉडल इशिका शर्मा, प्रियंका मूडले, मुंबई की प्रियंका करुणाकरन, मिताली रैनौरे नजर आ रही हैं.
यह भी पढे़ंः बिग बॉस कंटेस्टेंट नोरा फतेही ने किया नया धमाका, वीडियो हो रहा वायरल
अतुल कासबेकर ने क्रोएशिया में साल 2018 का कैलेंडर शूट किया है. इसके 16वें एडिशन में मॉडल्स बीच पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
Model Diaries | Kingfisher Calendar 2018 | Mitali Ranoorey https://t.co/xUZiXdGtkx via @YouTube
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 16, 2018
माल्या अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, नरगिस फखरी, लीजा हेडन, ईशा गुप्ता, सयामी खैर, पूनम पांडे ये वो मॉडल्स हैं, जिन्हें किंगफिसर के जरिए फिल्मों में ब्रेक मिला.
Model Diaries | Kingfisher Calendar 2018 | Priyanka Karunakaran https://t.co/3kTVuXPH7C via @YouTube
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 16, 2018