इस जैकेट को पहनने से बुजुर्गों में नहीं होगी चलने-फिरने की दिक्कत

चलने-फिरने की दिक्कतनई दिल्ली। उम्र के साथ-साथ कई परेशानियां भी बढ़ने लग जाती हैं और इन परेशानियों में सबसे बड़ी समस्या होती है चलने-फिरने की।

लेकिन अब बुजुर्गों को चलने के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसे कपड़े की खोज की है जिसे पहनने से चलने की दिक्कत दूर हो जाएगी।

दरअसल वैज्ञानिकों ने इस कपड़े में प्लास्टिकयुक्त पॉलीविनाइल क्लोराइड जेल (पीवीसी), मेश इलेक्ट्रोड आदि का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें-अब टीवी से भी जुड़ेगा गूगल, मिलेगी ये खास सर्विस

यह स्टडी जर्नल स्मार्ट मैटेरियल्स एंड स्ट्रक्चर्स में प्रकाशित हुई है। स्टडी में बताया गया है कि इसे बैक में पहनने से कमजोर मांसपेशियों को सहारा मिलेगा और बुजुर्ग आसानी से चल सकेंगे।

जापान के शिन्शु विश्वविद्यालय के मिनोरू हैशीमोटो ने बताया कि हमारी वर्तमान स्टडी में हमनें रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े बनाए हैं। इससे पैर की कमजोर मांसपेशियों को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें-मार्क जुकरबर्ग छुड़ाएंगे ‘चस्का’, अब FB पर कम समय बिताएंगे लोग

उन्होंने आगे कहा कि हमने सोचा कि बिजली के पीवीसी जेल का विद्युत यांत्रिक गुण रोबोटिक कृत्रिम मांसपेशियों को बनाने में मददगार साबित होगा। इसलिए हमने पीवीसी जेल पर रिसर्च शुरू की। इस स्टडी पर हैशीमोटो का कहना है कि पीवीसी जेल से तेजी से चलने में भी आसानी होगी।

LIVE TV