अब टीवी से भी जुड़ेगा गूगल, मिलेगी ये खास सर्विस

गूगलनई दिल्ली। डायरेक्ट ब्रॉडकास्ट सैटेलाइट सेवा प्रदाता डिश ने घोषणा की कि वह गूगल होम और गूगल असिस्टेंट को उनके टीवी सेवाओं में एकीकृत करने पर काम कर रही है। डिश के उत्पाद प्रबंधन उपाध्यक्ष नीरज देसाई ने बुधवार को अपने ब्लॉग में लिखा, “ग्राहकों को स्पीकर और फोन पर सहायक के माध्यम से हूपर के वीडियो अनुभवों को नियंत्रित करने की क्षमता प्रदान करने के लिए गूगल असिस्टेंट के साथ काम करके बहुत खुश हैं।”

यह सुविधा कंपनी के हॉपर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), जॉय क्लाइंट और वॉली सिंगल-ट्यूनर एचडी रिसीवर में 2018 की पहली छमाही में मुहैया कराई जाएगी। यह एकीकरण अंग्रेजी और स्पेनिश सहित कई भाषाओं में काम करेगा।

यह भी पढ़ें-मार्क जुकरबर्ग छुड़ाएंगे ‘चस्का’, अब FB पर कम समय बिताएंगे लोग

इससे उपयोगकर्ता एचडी रिसीवर को अपने असिस्टेंट संचालित डिवाइसों जैसे गूगल होम स्पीकर्स और एंड्रायड हैंडसेट के पेयर करने के बाद, वॉयस कंट्रोल के माध्यम से चला सकेंगे।

हाल ही में गूगल ने अपनी यह सर्विस लो-रेंज के स्मार्टफोन में देनी शुरू की है। एक कार्यक्रम में प्रबंधक मकसिम मुखा ने एक बयान में कहा, ‘हम अब एंड्रायड लॉलीपॉप को भी उस सूची में जोड़ रहे हैं, जिसके लिए गूगल असिस्टेंट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें-आईवूमी ने लांच किए किफायती दाम में ज्यादा फीचर्स वाले दो स्मार्टफ़ोन

यह उन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जिन्होंने भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में अपने फोन को अंग्रेजी भाषा में रखा है।

LIVE TV