ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

मां-बेटेफतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुत्तौर के समीप ट्रक की चपेट में आकर जहां मां-बेटे की मौके पर हो गई, वहीं भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, मां-बेटे की मौत होने पर परिवारीजनों के बीच कोहराम मच गया। रिश्तेदार-नातेदार परिजनों को ढाढस बंधाते रहे।

यह भी पढ़ें : राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी, जिलाधिकारी ने दिए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश

चक पैगम्बरपुर गांव निवासी मुन्नीलाल का 30 वर्षीय पुत्र नरेश अपनी ममेरी बहन प्रिया पुत्री शिवराम 13 वर्ष, भाई सत्य प्रकाश 10 वर्ष तथा अपने मौसी पत्नी शिवराम के साथ मोटरसाइकिल से मुत्तौर किसी काम से आए थे। गांव वापस जाते समय जैसे ही बाइक सड़क पार करने लगी, बांदा से फतेहपुर की ओर आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। मीना व पुत्र सत्यप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ममेरा भाई व बहन प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : भारतीयों को मिली बड़ी राहत, एच-1बी वीजा विस्तार नीति में नहीं होगा बदलाव

हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग जाने में सफल रहा। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची 108 नंबर एम्बुलेंस ने घायल भाई-बहन को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां नरेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

LIVE TV