सच निकला 26 जनवरी पर हमले का डर, शताब्दी एक्सप्रेस से संदिग्ध गिरफ्तार

आतंकी हमलेनई दिल्ली/लखनऊ। देश की राजधानी समेत पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी हुआ था। अब ये डर सच साबित हुआ है।

गृह मंत्रालय ने ऐसी आशंका व्यक्त की थी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्रोन और हवाई आर्टिकल से खतरा हो सकता है। इसको लेकर मंत्रालय ने राज्यों के सभी पुलिस प्रमुखों और चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था।

इसी मामले में यूपी पुलिस की एटीएस ने भोपाल-निजामुद्दीन शताब्दी एक्सप्रेस से मथुरा के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध का नाम बिलाल अहमद वानी है।

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस-वे से लखनऊ-दिल्ली की यात्रा, बनेगा हवाई जहाज का सफ़र

भोपाल शताब्दी से जा रहे एक शख्स की हरकतें टीटी को संदिग्ध लगीं। जीआरपी को इस बारे में टीटी ने तुरंत जानकारी दी। मथुरा के पास जीआरपी ने जब उससे पूछताछ की तो पूछताछ में उसने अपना नाम बिलाल अहमद वानी बताया।

अक्षरधाम मंदिर पर हमले का था प्लान

जीआरपी की पूछताछ में अनंतनाग निवासी बिलाल ने बताया कि वो और उसके दोस्त गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षरधाम मंदिर पर हमले का प्लान कर रहे थे। ये सुनते ही जीआरपी को होश उड़ गए। उन्होंने फौरन इसकी जानकारी यूपी एटीएस को दी।

यह भी पढ़ें : आपसे ज्यादा इज्जत-शोहरत और पैसा कमाएंगे बच्चे, अगर फॉलो करेंगे ये 10 टिप्स

होटल छोड़ फरार हुए दो संदिग्ध

पकड़े गए संदिग्ध ने बताया कि उसके दो साथी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास होटल अल राशिद में ठहरे हैं। बिलाल की निशानदेही पर उसके दो साथियों की तलाश में दिल्ली में  छापेमारी की गई। जांच में पता चला कि दोनों संदिग्ध एक दिन पहले ही होटल से फरार हो गए हैं। होटल अल रसीद में ठहरे तीन में दो संदिग्धों के नाम मुदस्सिर अहमद वागय और मोहम्मद अशरफ हैं।

यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की और उनके कमरे की तलाशी ली। साथ ही पुलिस अपने साथ होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी अपने साथ ले गई।

LIVE TV