VIDEO: पिता की शिकायत लेकर बच्चा पहुंचा थाने, पुलिस ने दिखाया पापा से भी बड़ा दिल

बच्चेइटावा। कहते हैं बच्चे जैसा देखेंगे वैसा ही सीखेंगे। अगर बच्चे आज के जमाने के हैं तो कहना ही क्या। कुछ भी सीखने में जरा भी समय नहीं लगाते। दबना तो आता ही नहीं। भले वो पिता क्यों न हो।

ऐसा ही कुछ यूपी के इटावा में हुआ। यहां एक बच्चा पिता की ही शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। बच्चे ने अगर ये किया तो वो भी पिता के ही कहने पर। उसके पापा ने ही कहा था, जो कर पाओ कल ल्यो जाके…बस फिर क्या, बच्चा पहुंच गया सीधे थाने।

बच्चा ओम नारायण गुप्ता पापा अमरनाथ गुप्ता की शिकायत करने पहुंचा। मामला जान पुलिस भी हंस पड़ी। वहीं थाने में पुलिस वालों ने उसकी शिकायत करते हुए क्लिपिंग बना ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इसके बाद इटावा पुलिस ने शानदार पहल करते हुए इटावा जिले में नुमाइश नहीं दिखाने पर थाने में जाकर पापा की शिकायत करने वाले बच्चे की मुराद अंतत: पूरी कर दी।

इटावा पुलिस ने शिकायत करने वाले बच्चे ओम नारायण गुप्ता समेत करीब 50 बच्चों को नुमाइश घुमाया, इडली-डोसा और आइसक्रीम खिलाया। उन्हें झूले भी झुलाए।

पुलिस के इस कदम से बेहद खुश नजर आ रहे ये बच्चे बेहद गरीब परिवारों से थे और नुमाइश घूमना इनके लिए सपने के पूरे होने जैसा था।

इससे पहले सोशल मीडिया पर ओम नारायण गुप्ता का एक विडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पापा की शिकायत कर रहे हैं। पापा के सख्त रवैये परेशान ओम थाने पहुंच गए और पुलिस से उनकी शिकायत की। बच्चे ने बताया, ‘मैंने उनसे नुमाइश दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने जाने नहीं दिया और मुझे मारा भी है।’

पुलिसकर्मियों ने पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो तो उसने बताया, ‘उन्होंने कहा जो कर पाओ कर लो। हम चाहते हैं कि आप कह दो तो वह हमें नुमाइश दिखाने ले जाएं।’

बच्चा आगे बताता है कि रविवार को दुकान बंद रहती है, लेकिन तब भी वह घर पर नहीं रुकते हैं। ममी कहती रहती हैं कि घर पर रुको, मगर 5-6 घंटे के लिए निकल जाते हैं।

इसके बाद इटावा पुलिस ने ओम के साथ-साथ अन्य गरीब बच्चों को भी नुमाइश दिखाने का फैसला किया। इटावा के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल कुमार और महिला एसओ सुभद्रा वर्मा के साथ गरीब बच्चों की खोजबीन की गई।

करीब 50 बच्चों को एक मिनी बस में बैठाकर नुमाइश ले जाया गया। यहां बच्चों को झूला झुलाया गया और उन्हें चाट, पकौड़ी, इडली, डोसा, गोलगप्पे खिलाए।

इसके बाद इन बच्चों को उनके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया गया। नुमाइश घूमने के बाद ओम बेहद खुश हो गया। ओम के साथ उसके पापा भी आए थे। नुमाइश देखकर उन्होंने ‘पुलिस अंकल’ को धन्यवाद दिया।

इस वीडिया को यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नवनीत सिकेरा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, आप भी देखें क्या कहा लड़के ने-

 

LIVE TV