
छत्तीसगढ़। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने भारत सरकार द्वारा तंबाकू को लेकर जारी किए गए आकड़ों पर अपनी असहमति जताई है। दरअसल, भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन और टीआईएसएस की ओर से तंबाकू को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है।
तंबाकू निषेध विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने आकड़ों पर गंभीर सवाल उठाए।
पत्रकारों से बात करते हुए चंद्राकर ने सीधे शब्दों में कहा कि जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उनकी विश्वसनीयता क्या है। अगर कोई पुष्ट विश्वसनीयता हो तो सरकार की ओर से योजना बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- लालू की सजा पर भड़के ‘तेज प्रताप’, कहा- गरीबों के हित में बोलने वाले को जेल, मलाई खा रहे मोदी
बता दें कि वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण 2016-17 की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सहित देशभर में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में कमी आई है। साथ ही तंबाकू के प्रचार-प्रसार में रोक लगाने की बातें निकलकर सामने आई।
इन सबमे सबसे हैरान करने वाली बात स्वास्थ्य मंत्री बयान है। अगर उन्हें खुद भारत सरकार के आकड़ों पर विश्वास नहीं है, तो फिर जनता क्या करेगी।
‘एएनएम भर्ती में गड़बड़ी पर होगी जांच’
गरियाबंद जिले में एएनएम भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कांग्रेस की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गरियाबंद में कांग्रेस ने जल सत्याग्रह किया।
यह भी पढ़ें:- मोदी पर चिदंबरम का तगड़ा वार, बेडौल अर्थव्यवस्था छिपाने की कोशिश में सरकार
इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
देखें वीडियो:-