कुर्सी के शौक़ीन नेताओं को कांटे की तरह चुभने वाली हैं रजनीकांत की ये 10 बातें

रजनीकांतचेन्नई| साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में इंट्री करने की घोषणा कर दी है. रजनीकांत ने राजनीति में अपनी पारी शुरू करने के दौरान अपना पहला भाषण दिया है. इस भाषण से उनकी राजनीति के कार्यक्रम की झलक मिलती है. इस भाषण में रजनीकांत ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जो कुर्सी के शौक़ीन नेताओं को कांटे की तरह चुभ रही हैं.

  1. मेरी पार्टी का मार्गदर्शक नारा होगा, ‘अच्छा करो, अच्छा बोलो तो केवल अच्छा ही होगा’.
  2. मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे, सच्चाई, मेहनत और विकास’.
  3. इंसान को कर्म करना चाहिए और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ देनी चाहिए.
  4. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.
  5. राजनीति की दशा काफी खराब हो गई है. सारे राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं आता हूं तो यह लोगों के साथ धोखा होगा.
  6. मेरी पार्टी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 234 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी.
  7. लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका तो तीन साल में ही राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
  8. आज चारों ओर भ्रष्टाचार है और राजनीति करने का सिर्फ नाटक हो रहा है.
  9. जहां भी सत्ता का दुरुपयोग होगा, मैं उसके खिलाफ खड़ा रहूंगा.
  10. राजनीति के नाम पर नेता हमारा पैसा लूट रहे हैं. अब इस राजनीति को जड़ से बदलने की जरूरत है.
LIVE TV