गणतंत्र दिवस : भारत दिखाएगा अपनी ताकत… जश्न में शामिल होंगे 10 देश, चीन को किया दरकिनार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश विश्व पटल पर एक फिर से खुद को साबित करने जा रहा है। दरअसल, अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को भारत अपनी ताकत दुनिया को फिर दिखाएगा।
वैसे तो हर गणतंत्र दिवस पर भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत और सामरिक शक्ति का प्रदर्शन करता है साथ ही 1 या दो मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस के दौरान मौजूद रहते हैं। लेकिन इस बार इस बार कुछ अलग होने वाला है। क्योंकि इसबार मुख्य अतिथियों की संख्या 10 होगी।
बता दें साल 1950 के बाद से अब तक सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ है जब भारत ने 1 से अधिक मुख्य अतिथियों को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें:- गुजरात: नितिन पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सत्ता नहीं, मान-सम्मान की है लड़ाई
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों 8 राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे। जबकि इसबार गणतंत्र दिवस पर 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचने से चीन को भी झटका लग सकता है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आसियन शिखर सम्मेलन के 50 साल पूरे होने पर सभी नेताओं को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया था।
25 जनवरी को होनी है ASEAN देशों की बैठक
इस बार गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन(ASEAN) देशों की दिल्ली में एक बैठक होगी। इन देशों में कम्बोडिया, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर फिलीपींस और म्यांमार शामिल है।
यह भी पढ़ें:- तेलंगाना: सभी पुलिस थानों के होंगे सोशल मीडिया अकाउंट
उल्लेखनीय है कि चीन का ब्रुनेई, फिलीपींस और वियतनाम के साथ जहां दक्षिण चीन सागर पर विवाद है तो वहीं म्यांमार में चीन की ओर से भारी निवेश है।
ऐसे में इन देशों का गणतंत्र दिवस पर भारत का मुख्य अतिथि बन कर आना चीन को फूटी-आंख भी नहीं सुहाएगा सकता है। देखने वाली बात होगी भारत के इस कदम पर ड्रैगन का आगे क्या रवैया रहता है।
देखें वीडियो:-