हॉट एंड ब्‍यूटीफुल करीना ने कराया फोटोशूट, इस मैगजीन के कवर पेज पर आएंगी नजर

करीनामुंबई : करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने बेटे तैमूर खान का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस जन्मदिन पर करीना खूबसूरत लग रही थीं. अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. करीना ने वोग इंडिया मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है.

करीना मैगजीन के जनवरी 2018 एडिशन के कवर पेज पर नजर आएंगी. इस फोटो को वोग इंडिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

हॉट एंड ब्‍यूटीफुल करीना अपने फैशन और स्‍टाइल को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ये फोटोशूट थाईलैंड के फु्गेट में किया गया है. करीना ने येलो बिकिनी टॉप में नजर आ रही है. इसके ऊपर करीना ने Gucci के ऑफ शोल्‍डर गोल्‍डन ड्रेस पहनी हुई है.

इस मैगजीन के इंटरव्यू में करीना ने बॉलीवुड डेब्‍यू से लेकर प्रेग्‍नेंसी के दौरान वजन बढ़ जाने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है.

करीना ने कहा, ‘ प्रेग्‍नेंसी के दौरान मैं मोटी नहीं थी, मैं पंजाबी लड़की हूं, मुझे खाना बहुत पसदं है. जब मैं प्रेग्‍नेंट थी उस वक्‍त बहुत ज्‍यादा खाती थी. मैं बटर के साथ 6 पराठे खाती थी. तैमूर के जन्‍म के बाद मैंने खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट शुरू किया, उसके बाद कार्डियो किया, योगा किया और फिर Pilates किये.’

फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना नजर आने वाली हैं. करीना के अलावा सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.

 

 

LIVE TV