इनफोकस विजन 3 कम दाम में धाकड़ फीचर्स वाला बेहद ही शानदार स्मार्टफ़ोन

इनफोकस विजन 3नई दिल्ली। अच्छे फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन मुहैया कराने के लिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोकस मोबाइल ने भारतीय बाजार में एक नया डिवाइस ‘विजन 3’ लांच किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। ‘विजन 3’ में ड्यूअलफाई नामक कैमरा फीचर है, जो खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए है। इसका स्क्रीन 5.7 इंच का फुल विजन एचडी प्लस है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसका डिस्प्ले चमकीला है और सूर्य की सीधी रोशनी में भी बढ़िया दिखता है।

क्या आप जानते हैं डिलीट करने के बावजूद भी डिवाइस में स्टोर रह जाता है डाटा

‘विजन 3’ में ड्यूअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो जूमिंग (एजेड) लेंस तथा पांच मेगापिक्सल का 120 डिग्री का वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही ‘ब्यूटी मोड’, ‘पैनोरमा’ तथा ‘प्रो’ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसका आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा बेहद शानदार है, जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींचने में सक्षम है।

‘ड्यूअलफाई’ फीचर सबसे पहले नोकिया फोन में देखने को मिला था, जिसमें एक साथ अगले और पिछले दोनों कैमरों से तस्वीरें खींची जा सकती हैं। कंपनी ने इस फीचर को ‘विजन 3’ में ‘पीआईपी’ नाम दिया है।

इस डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 4 जी कनेक्टिविटी के साथ गेमिंग खेलने जैसे भारी उपयोग के बावजूद एक दिन से ज्यादा चलती है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट रीडर इसके पिछले हिस्से में दिया गया है।

साल के ख़त्म होते ही आपका वाट्स एप भी कह देगा अलविदा !

इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके 6737 एच प्रोसेसर है, जिसके साथ 2 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी के साथ बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसके ऊपर कंपनी का स्माइल यूएक्स यूजर इंटरफेस (यूआई) है।

इस फोन का रैम थोड़ा और ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि भारी गेम खेलने के दौरान यह कभी-कभी अटक जाता है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए इस कमी को नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि इस कीमत खंड में इसका कैमरा बेहतरीन है।

LIVE TV