क्या आप जानते हैं डिलीट करने के बावजूद भी डिवाइस में स्टोर रह जाता है डाटा
अगर आप अपना कोई भी पुराना इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क बेचने जा रहे हैं, तो पहले ये खबर पूरी पढ़ लें। हाल ही में हुई एक स्टडी में यह साफ हुआ है कि अपनी डिवाइस फॉर्मेट करने के बाद आपको किसी अच्छे सॉफ्टवेअर से डाटा एक और बार इरेज कर देना चाहिए।
मोटो एक्स4 शानदार फीचर्स से लैस बेहद ही शानदार स्मार्टफ़ोन
ऐसा इसलिए जरूरी होता है क्योंकि सेकंड हैंड डिवाइस में अक्सर बड़ी मात्रा में इनके पुराने मालिक का गोपनीय डेटा डिलीट करने के बावजूद रह जाता है।
खबर के मुताबिक स्टेलर डेटा रिकवरी द्वारा की गई इस स्टडी में बताया है कि ज्यादातर ग्राहक इस बात के प्रति जागरूक नहीं हैं कि उनके पुराने ड्राइव और मोबाइल से पुराना डेटा रिकवर किया जा सकता है।
किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स वाला कार्बन ‘के9 म्यूजिक 4जी’ लांच
स्टडी में साफ हुआ है कि डेटा प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए केवल फॉर्मैटिंग ही काफी नहीं होती है। क्योंकि ऑनलाइन मिलने वाले डेटा रिकवरी सॉफ्टवेअर ‘डू इट योरसेल्फ’ को रन करने से फॉर्मेट किया हुआ डाटा वापस रिकवर हो जाता है।
जिओक्स मोबाइल्स ने किफायती दाम में लांच किया ‘डुओपिक्स आर 1’
इसलिए लोगों को अपनी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की कही उनका सामान किसी और को न मिल जाए।