पीएम मोदी का ‘अटल’ इरादा, बाजपेयी जी का सपना करेंगे साकार
नोएडा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आज जन्मदिन है। इस ख़ास मौके पर सभी लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने वाजपेयी द्वारा देश में सड़कों का जाल बिछाने की पहल पर उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही उन्हें ‘भारत मार्ग विधाता’ की संज्ञा दी।
दरअसल, मोदी सोमवार को नोएडा में नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहां की एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाषण में पीएम ने सबसे पहले क्रिसमस पर्व की बधाई दी। तत्पश्चात उन्होंने भारत रत्न मदन मोहन मालवीय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन के अवसर पर याद किया।
यह भी पढ़ें:- #क्रिसमस 2017: मुगलकाल में कुछ इस तरह मनाया जाता था क्रिसमस
बता दें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज 93 वर्ष के हो गए हैं। इस मौके पर देशभर से उन्हें जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं।
साकार होगा अटल जी का सपना
प्रधानसेवक मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का सपना देखा था। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की थी। मोदी ने कहा कि वो अटल जी के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं और 2019 तक देश के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर उसे पूरा किया जाएगा।
लम्बे समय से बीमार चल रहें बाजपेयी
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से बीमार हैं, लंबे समय से वह अपने घर से बाहर भी नहीं आए हैं। वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं।
गौरतलब है कि वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें:- ईसा मसीह के साथ इन मशहूर हस्तियों का आज है जन्मदिन
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत कई दिग्गज नेताओं ने वाजपेयी के घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाईयां दीं।
देखें वीडियो:-