ईसा मसीह के साथ इन मशहूर हस्तियों का आज है जन्मदिन
दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन ईसा मसीह के साथ इन मशहूर हस्तियों का भी जन्मदिन होता है, जिन्होंने अपने कामों से दुनिया में अपना नाम रोशन किया. क्रिसमस खासकर पश्चिमी देशों में यह सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. लेकिन भारत में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
अटल बिहारी वाजपेयी
आज के दिन ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. अपने भाषणों के लिए मशहूर रहे वाजपेयी खराब स्वास्थ्य के कारण 2009 में राजनीति से अलग हो गए और इन दिनों बेहद बीमार हैं.
रामदेव
योग गुरु रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ. योग के अलावा कालेधन और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर वह काफी सक्रिय रहे हैं. कुछ दिनों पहले वह सुपर डांसर के सेट पर नजर आए थे.
नौशाद
हिंदी सिनेमा में एक से एक मीठे गीत रचने वाले संगीतगार नौशाद 25 दिसंबर 1919 को पैदा हुए थे. सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फालके से नवाजे गए नौशाद 05 मई 2006 को आखिरी सांस ली.
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 25 दिसंबर 1949 को लाहौर में जन्म लिया था. नवाज शरीफ ने तीन बार प्रधानमंत्री का पद संभाला. लेकिन एक बार भी पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
मोहम्मद अली जिन्नाह
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्नाह का जन्म 25 दिसंबर 1876 में हुआ. कायदे आजम के नाम से लोकप्रिय जिन्नाह का 11 सितंबर 1948 को निधन हुआ.
आईजैक न्यूटन
गुरुत्वाकर्षण और गति के तीन नियम देने वाले आईजैक न्यूटन को महान वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है. 25 दिसंबर 1642 में जन्मे न्यूटन की किताब ‘मैथमेटिकल प्रिंसिपल्स ऑफ नेचुरल फिलोसॉफी’ क्लासिकल मैकेनिक्स की बुनियाद रखी.
अनवर सादात
25 दिसंबर 1918 को जन्मे अनवर सादात 1970 से लेकर 1981 तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे. 6 अक्टूबर 1981 को उनकी हत्या कर दी गई थी.
जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी 25 दिसंबर को पैदा हुए थे. 1971 में जन्मे ट्रूडो ने 4 नवंबर 2015 को कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभाला.
मदन मोहन मालवीय
स्वतंत्रता सेनानी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को हुआ. 12 नवंबर 1946 को उनका निधन हुआ.
एलेस्टर कुक
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एलेस्टर कुक का जन्म 25 दिसंबर 1984 को हुआ. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 36 शतक लगाने वाले कुक को ब्रिटेन के नामी क्रिकेटरों में गिना जाता है. उन्होंने 59 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी की.