…जब लिटिल मास्टर से हुई सुदेश की मुलाकात, बन गया ‘फैन मूमेंट’

सुदेश बेरीनई दिल्ली:  अभिनेता सुदेश बेरी ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात को ‘फैन मूमेंट’ बताया। वह आगरा जाते हुए उनसे फ्लाइट में मिले।

सुदेश ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ सह-कलाकार सारा खान के साथ पिछले सप्ताह अपने शो के प्रचार के लिए आगरा जा रहे थे।

अपनी यात्रा के बारे में सुदेश ने बताया, “भारत के क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात मेरे लिए सबसे रोमांचक अनुभव था। सचिन हमारे देश के अनगिनत रत्नों में से एक हैं।”

यह भी पढे़ंः ‘जीनियस पागल मर्द’ का दर्द बयां कर रहा पैडमैन का नया पोस्टर

उन्होंने कहा, “खेल जगत में उन्होंने अपने उल्लेखनीय और असाधारण कर्म से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता और कड़ी मेहनत पूरे देश और मेरे लिए भी प्रेरणा हैं। मुझे यह कहने में कोई शर्मिदगी नहीं है कि उनसे मुलाकात मेरे लिए फैन मूमेंट थी।”

‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल कलर्स पर होता है।

LIVE TV