अब यूटिलिटी बिल जमा करना हुआ और भी आसान, सैमसंग पे से ऐसे करें भुगतान

यूटिलिटी बिलनई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को अपने मोबाइल भुगतान सेवा सैमसंग पे में बिल भुगतान फीचर जोड़ने की घोषणा की है। सैमसंग इंडिया के निदेशक संजय राजदान ने एक बयान में कहा, “उपभोक्ता सैमसंग पे के माध्यम से अपने यूटिलिटी बिलों का भुगतान बाधारहित तरीके से कर सकेंगे तथा रिमाइंडर भी सेट कर सकेंगे। इसके अलावा अपने वर्तमान लोकेशन के आधार पर पसंदीदा बिलर को ढूंढ भी सकेंगे।”

बाजार ने किया 2जी फैसले का स्वागत, दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में उछाल

यूजर्स अपने मोबाइल, लैंडलाइन टेलीफोन, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, पानी और डीटीएच बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह फीचर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम (बीबीपीएस) से जुड़ा है।

सैमसंग पे की सेवा भारत में मार्च में लांच हुई थी और कंपनी के पेटेंट प्राप्त मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिसन (एमएसटी) प्रौद्योगिकी के साथ-साथ नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) पर काम करती है।

देश के बड़े बैंक ने रखी रिसर्च रिपोर्ट, चौंकाने वाले खुलासे से RBI की भी निकली आंखें

भारत के अलावा सैमसंग पे अब 12 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है, जिसमें दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन, स्पेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, प्यूटरे रिको, ब्राजील, रूस, थाइलैंड और मलेशिया शामिल हैं।

जल्द हो सकता है पेट्रोलियम को जीएसटी के तहत लाने पर फैसला, तैयारी में केंद्र

इस सेवा के लिए सैमसंग ने भारत में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड्स, स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक और सिटीबैंक के अलावा पेमेंट गेटवे वीजा, मास्टर कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस से साझेदारी की है।

LIVE TV