फिर सजेगा मिलिंद सोमण के सिर पर सेहरा, अगले साल बजेगी शहनाई
मुंबईः इंडिया के आयरन मैन मिलिंद सोमण के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनके चहेते एक्टर एक से दो होने वाले हैं. मिलिंद बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 53 साल के मिलिंद ने गर्ल फ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी करने जा रहे हैं.
अंकिता की उम्र 26 साल की है. मिलिंद और अंकिता काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, पिछले महीने मिलिंद, अंकिता के परिवार से मिले थे. अंकिता का परिवार गुवाहाटी में रहता है. मिलिंद और अंकिता जल्द शादी कर सकते हैं. अंकिता के पैरेंट्स ने भी हां कर दी है.
मिलिंद की लाइफ की बात करें तो वह तलाकशुदा हैं. मिलिंद एक सफल मॉडल हैं. हाल ही में वह एम टीवी के रियलिटी शो इंडियाज नेक्स्ट मॉडल में बतौर जज नजर आए थे.
यह भी पढ़ेंः अल्हड़ सी लोकेश का स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख मलते रह जाएंगे आंखें
मिलिंद ने साल 2006 में अपनी फिल्म की फ्रेंच को-स्टार से शादी की थी. फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से पहली मुलाकात गोवा में फिल्म ‘वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ के सेट पर हुई थी. तीन साल साथ रहने के बाद मिलिंद ने 2009 में उन्हें तलाक दे दिया. इसके बाद कुछ दिनों तक उनका अफेयर मॉडल शहाना गोस्वामी के साथ भी रहा. एक्स-मिस इंडिया रहीं मॉडल मधु सप्रे के साथ मिलिंद का अफेयर था.
&nbs
p;