BJP के पूर्व विधायक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों पर 20 हजार का इनाम

वैभव तिवारीलखनऊ। राजधानी लखनऊ में पूर्व बीजेपी विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की गोली मार कर हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक वैभव की हत्या की साजिश उसी के दोस्त सूरज ने रची थी और वारदात को अंजाम हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह ने दिया था। पुलिस द्वारा इन दोनों ही बदमाशों पर इनाम की घोषणा की गई है।

UP : उपचुनाव में टूटा सपा और कांग्रेस का महागठबंधन, उतारे अलग-अलग उम्मीदवार

जानकारी के लिए बता दें कि, लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज में पूर्व बीजेपी विधायक प्रेम प्रकाश के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (28) को शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

वह कसमण्डा अपार्टमेंट में अपने ममेरे भाई के साथ बैठा बातें कर रहा था। इसी बीच एसयूवी से आए बदमाशों ने वैभव को बातचीत के बहाने बाहर बुलाया।

इस दौरान बदमाशों और वैभव में कहासुनी होने लगी जिसके बाद उन्होंने वैभव पर गोली चला दी। गोली लगने से वैभव की मौत हो गई, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जिप्पी तिवारी डुमरियागंज से बीजेपी विधायक रह चुके हैं।

सूत्रों की माने तो वैभव उर्फ विभू की हत्या सात लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में की गई थी। पुलिस की पूछताछ में हत्या आरोपी सूरज शुक्ला के पिता संतोष शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल से रुपये के लेनदेन को लेकर सूरज व वैभव में तनातनी थी। उन्होंने बेटे को रुपये भूल जाने के लिए भी कहा था, लेकिन वह नहीं माना और अनहोनी हो गई।

RESULT LIVE : रुझानों में दिख रही पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार

बता दें, कि वैभव तिवारी का शनिवार रात ही पोस्टमॉटर्म हो गया था। जहां रव‍िवार सुबह पूरा परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अयोध्या में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं अंतिम संस्कार में फैज़ाबाद- सिद्धर्थनगर जिले समेत पूर्वांचल के कई नेता मौजूद थे।

LIVE TV