अब नजाकत दिखाएंगी सनी लियोनी, करेंगी वेटरन एक्ट्रेस का रोल

मीना कुमारीमुंबईः 60 के दशक की फेमस अदाकारा मीना कुमारी को कोई नहीं भूल सकता है. उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने थे. आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनकी लाइफ काफी कंट्रोवर्सल रही है. मीना की लाइफ से जुड़े सारे राज जल्द ही उनकी बायोपिक में खुलने वाले हैं. इस बायोपिक में मीना का किरदार सबकी फेवरेट एक्ट्रेस करने वाली हैं.

काफी समय से बॉलीवुड में मीना कुमारी की बायोपिक की चर्चा चल रही है. पहले पर्दे पर उनका रोल विद्या बालन निभाने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है. अब फिर से एक्ट्रेस की खोज जारी हो गई है.

खबरों की मानें तो इस किरदार के लिए सनी लियोनी का नाम सबसे ऊपर है.

यह भी पढे़ंः एकता कपूर को हुई इनसे ‘मोहब्बतें’, अगले शो के लिया किया ‘कुबूल’

निर्देशक करन राजदान ने कहा, ‘जहां एक तरफ इस रोल के लिए सनी अप्रत्याशित विकल्प हैं. वहीं सनी इस प्रोजेक्ट के प्रति काफी एक्साइटेड हैं.मुझे लगता है कि वो अकेली साहसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मुझसे कहा कि हम इस फिल्म को कब शुरू कर सकते हैं? मैंने इसकी कहानी माधुरी दीक्षित और विद्या को सुनाई लेकिन किसी के साथ बात नहीं बन पाई.

सनी आईं और उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के बारे में सुना है और वो चाहती हैं कि मैं उन्हें कहानी सुनाउं. मैं उनके घर पर मिला और कहानी सुनाई. मुझे नहीं पता वो इसके लिए आदर्श विकल्प है या नहीं लेकिन वो इस रोल को करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साही हैं. मुझे लगता है कि वो इसे अपने सबसे बड़े चांस के तौर पर देख रही हैं.’

अब आने वाला समय बताएगा कि इस फिल्म में सनी होंगी या नहीं.

 

LIVE TV