वैज्ञानिकों ने हीरे को एक्स-रे के जरिए ग्रेफाइट में बदला

ग्रेफाइटलखनऊ। वैज्ञानिकों ने पहली बार एक्स-रे लेजर के अल्ट्रा शॉर्ट फ्लैसेज का इस्तेमाल करते हुए हीरे को ग्रेफाइट में बदलने में कामयाबी प्राप्त की है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक यह अध्ययन ठोस के ऊर्जा विकिरण को अवशोषित करने पर उनके मूल व्यवहार में होने वाले परिवर्तन को समझने में मददगार साबित हो सकता है।

अमेरिका के एसएलएसी नैशनल एक्सलेरेटर लेबोरेटरी के अनुसंधानकर्ता फ्रेंज तावेला सहित अन्य अनुसंधानकर्ता ने पहली बार इस प्रक्रिया से हीरे को ग्रेफाइट में बदलने में सफलता हासिल की। हाई एनर्जी डेन्सिटी फिजिक्स जर्नल में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है।

यह भी पढें-छह नए कंस्ट्रक्शन और माइनिंग टिप्पर लॉन्च करने की तैयारी में टाटा

इसमें तावेला लिखते हैं, इन बुनियादी पहलुओं के अलावा हीरा संबंधी तकनीकों के लिए इसके ग्रेफाइट में बदलने की प्रक्रिया को समझना बेहद जरुरी है, क्योंकि हीरे का बड़े पैमाने पर व्यवहारिक इस्तेमाल होता है।

यह भी पढें-प्रो रेसलिंग लीग : सुशील कुमार, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया होंगे मुख्य आकर्षण

हीरा और ग्रेफाइन कार्बन के दो अलग-अलग रूप हैं और यह अपने आंतरिक क्रिस्टल संरचना में अलग होते हैं। धरती के नीचे गहराई में उच्च दबाव वाले चरणों में हीरे का निर्माण होता है।

LIVE TV