
नई दिल्ली। विराट और अनुष्का की शादी की चर्चाएं हर तरह हैं। सोशल मीडिया से न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स तक हर जगह यह खबर गरम थी कि 12 दिसम्बर 2017 को ये जोड़ी शादी करने वाली है। हर तरफ उनकी शादी की खबर तेज़ी से वायरल हो रही है। लेकिन मीडिया में विराट और अनुष्का की शादी को लेकर लगाये जा रहे कयासो के बीच इन दोनों की शादी से जुड़ी ही एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि दोनों की शादी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- अदनान ने शूटिंग शुरू करने से पहले की उपराष्ट्रपति से मुलाकात
टाइम्स नाउ ने एक ट्विट कर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हुई औपचारिक घोषणा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हुई शादी”।
It's official: Virat Kohli and Anushka Sharma married pic.twitter.com/5WV8PEukLm
— TIMES NOW (@TimesNow) December 11, 2017
ख़बरों के मुताबिक, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी शनिवार 9 दिसंबर को ही इटली के मिलान शहर में हो चुकी थी और अब इसकी औपचारिक घोषणा भी हो गई है।
ख़बरों के मुताबिक इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हो चुकी है।
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि विराट ने इटली से इंडिया वापस लौटने वाले है।
यह भी पढ़ें:-अगले साल होगी क्रिस हेम्सवर्थ की धमाकेदार शुरुआत
ख़बरों से मुताबिक यह भी बताया जा रहा है, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन 26 दिसंबर को विराट और अनुष्का मुंबई में आयोजित करेंगे।
देखें वीडियो:-