
नई दिल्ली: फिल्म ‘थोर : रैग्नारोक’ में अपनी सशक्त भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ’12 स्ट्रॉंग’ जनवरी में भारत में रिलीज होगी।
इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, युद्ध पर आधारित फिल्म एमवीपी एंटरटेंमेंट द्वारा भारत में प्रदर्शित की जाएगी और यह 19 जनवरी को रिलीज होगी।
निकोलाई फुग्लिसिग निर्देशित फिल्म ’12 स्ट्रॉंग’ 9/11 हमले के बाद के दिनों पर आधारित है, जब कैप्टन मिच निल्सन (हेम्सवर्थ) के नेतृत्व में अमेरिकी सुरक्षाबलों की विशेष टीम को अफगानिस्तान में अत्यधिक खतरनाक मिशन के लिए चुना जाता है।
यह भी पढ़ें : ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने की तीन दिन में लागत से ज्यादा कमाई
यह फिल्म ‘हॉर्स सोल्जर्स’ किताब पर आधारित है। इसमें माइकल शैनन, माइकल पेना, नेविड निगहबान, ट्रेवांटे रोड्स सहित कई कलाकार हैं।