बांग्लादेश प्रीमियर लीग में क्रिस गेल का गदर, लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की झड़ी
ढाका| आईपीएल के बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी क्रिस गेल का बल्ला रनों की झड़ी लगा रहा है. रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने ढाका में ऐसा तूफ़ान मचाया कि गेंदबाजों के छक्के छूट गए.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाल
गेल ने तूफानी बल्लेबाजी के दौरान 126 रनों की नाबाद पारी खेली. 51 गेंदों की इस पारी में गेल ने 14 छक्के और 6 चौके लगाए. टी-20 में ये गेल का उन्होंने 19वां शतक था जो महज 45 गेंदों में पूरा हुआ. इस तूफानी पारी की बदौलत गेल ने कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ कौल ने बताया अपनी घातक गेंदबाजी का राज, कहा- ऐसे करता हूं…
इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद क्रिस गेल आईपीएल, बीपीएल और सीपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. गेल ने आईपीएल में नाबाद 175, बीपीएल में नाबाद 126 और सीपीएल में नाबाद 122 रन की पारी खेली है जो एक रिकॉर्ड है.
इसके साथ ही क्रिकेट के टी-20 वर्जन में गेल 800 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने यह कारनामा 318 टी-20 मैचों में किया है. टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल के बाद वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड (506), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम (408), वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (314) का नंबर आता है.
यह भी पढ़ें: मेसी को पछाड़ रोनाल्डो ने जीता 5वां बालोन डी ओर खिताब
अपने टी-20 करियर में क्रिस गेल ने 14वीं बार एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं जो एक बहुत बड़ी बात है. क्योंकि, दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने एक पारी में 10 छक्के दो से ज्यादा बार नहीं लगाए हैं.