मेसी को पछाड़ रोनाल्डो ने जीता 5वां बालोन डी ओर खिताब
पेरिस। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांचवीं बार बालोन डी ओर खिताब अपने नाम किया। इस क्रम में उन्होंने अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बराबरी कर ली है।
मिशेल मार्श भविष्य के कप्तान, पर्थ में उनकी जरूरत : जस्टिन लेंगर
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी ने पेरिस में फ्रांस फुटबाल पत्रिका द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है और यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है। मैं काफी लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था।”
रोनाल्डो ने कहा, “यह साल मेरे लिए अच्छा रहा। मैंने अपने क्लब के साथ चैम्पियंस लीग और स्पेनिश लीग खिताब जीता और व्यक्तिगत रूप से चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी बना।”
जनवरी 2018 में होगी बॉक्सिंग इंडियन ओपन की शुरुआत
रोनाल्डो ने लगातार दूसरी बार बालोन डी ओर खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2008, 2013 और 2014 में इस पुरस्कार को जीता था। मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बालोन डी ओर पुरस्कार जीता।