‘फैंटास्टिक बीस्ट्स’ के सीक्वल में होगा जॉनी डेप का आतंक
लंदन: फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स के सीक्वल की पटकथा लेखिका जे.के. रोलिंग का कहना है कि फिल्म में जॉनी डेप के होने से वह बेहद खुश हैं। उनकी यह टिप्पणी प्रशंसकों द्वारा फ्रेंचाइजी के निर्माताओं को आड़े हाथ लिए जाने के बाद आई है, क्योंकि डेप का अभिनेत्री एम्बर हर्ड से तलाक घरेलू हिंसा के आधार पर हो रहा है।
वेबसाइट ‘द गार्डियन डॉट कॉम’ के मुताबिक, अपनी वेबसाइट पर एक बयान में रोलिंग ने कहा कि निर्माता ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ ग्राइंडवाल्ड’ में डेप को फिर से खलनायक गैलर्ट ग्राइंडवाल्ड की भूमिका निभाने के लिए लेने पर विचार कर रहे हैं।
रोलिंग ने लिखा कि ‘हैरी पॉटर’ के प्रशंसकों ने इस किरदार में जॉनी डेप को लिए जाने को लेकर हमारी पसंद पर सवाल उठाया। दो लोगों की निजता की सुरक्षा के लिए समझौते किए गए हैं, दोनों ने जिंदगी में आगे बढ़ने की इच्छा जताई है, जिसका जरूर सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने लिखा, “फिल्मकार और मैं न सिर्फ हमारे मूल पात्रों को लेने में सहज महसूस कर रहे हैं, बल्कि फिल्म में जॉनी डेप के एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने को लेकर खुश भी हैं।”