राज्यवार आंकड़े जारी, तौलिया-कंबल चुराने में महाराष्ट्र और यूपी वाले आगे
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में चोरी की घटनाओं को लेकर चौंकाने वाला आकड़ा दिया है। दरअसल भारतीय रेलवे की तरफ से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार चोरी के इस तरह के मामलों में 11 लाख लोगों की तलाश की गई है। इसमें रेलवे ट्रेक, तांबे के तार, लोहे के बोल्ट, तौलियां, वाश बेसिन, कंबल और टंकी चुराने के मामले शामिल हैं।
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 2.23 लाख लोगों को रेलवे से जुड़ी संपत्ति और यात्री सामान को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि यूपी में 1.22 लोगों को पकड़ा गया। ये आंकड़े 2016 के हैं।
यह भी पढ़ें-गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, वंशवाद-जातिवाद के खात्मे का वादा
चोरी के इन मामलों में तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश से सबसे अधिक 98,594 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सूची में तमिलनाडु का चौथा नंबर है, यहां से 81,408 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में गुजरात का नंबर पांचवां है। गुजरात से तौलिया और कंबल आदि चुराने के मामले में 77,047 लोग पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें-BJP को बड़ा झटका, मोदी से नाराज भाजपा सांसद ने दिया लोकसभा से इस्तीफा
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 1 मीटर लंबे ट्रैक को कबाड़ी भी 1000 रुपये में लेता है। उन्होंने बताया कि कुछ चोर एसी कोच से तौलिया, कंबल, बल्ब आदि चुराते हैं। तेजस एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस से टोटियों की भी चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि इन्हीं चोरों की वजह से रेलवे ने पहिए के नीचे फाइबर के ब्रेक ब्लॉक लगाने शुरू किए क्योंकि धातु के ब्लॉग भी चोर ले जाते थे।