तिरंगा फहराने में नाकाम हुई शिवसेना, फारुख अब्दुलाह की चुनौती पर पहुंची थी लाल चौक
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुलाह की चुनौती पर तामील करते हुए शिवसेना के कुछ सदस्य लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंच गए, लेकिन इस काम को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए।
मेरी दलीलों से डर गया जेएनयू, रद्द कर दी परिचर्चा : स्वामी
खबरों के मुताबिक़ दो गाड़ियों में ये शिवसैनिक क्लॉक टावर एरिया तक पहुंच गए थे। यहां पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद इन्हें छोड़ भी दिया गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के प्रेसिडेंट फारूख अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार और बीजेपी को लाल चौक पर तिरंगा फहराकर दिखाने की चुनौती दी थी।
पुलिस के मुताबिक़ शिवसेना के नौ सदस्यों को हिरासत में लिया गया। इन्हें कुछ समय के लिए कोठी बाग़ पुलिस स्टेशन पर रखा गया। यहां कुछ कानूनी कार्यवाही पूरी किए जाने के बाद इन सभी को छोड़ दिया गया।
गुजरात चुनाव में धोराजी सीट हार्दिक के लिए अहम, साख बचाने का भरसक प्रयास जारी
बता दें यह पहली बार नहीं है, जब शिवसेना ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की। इससे पहले रिपब्लिक डे के मौके पर भी शिवसेना के दो सदस्यों ने ऐसा करने की कोशिश की थी और गिरफ्तार किए गए थे।
देखें वीडियो :-