राहुल के नामांकन पर मोदी का तंज, कांग्रेस वालों… औरंगजेब राज मुबारक हो
अहमदाबाद| कांग्रेस मुखिया बनने के लिए राहुल के नामांकन से जहां पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं वहीं गुजरात के धर्मपुर में रैली कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर निशाना साधा है.
पीएम ने तंज करते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक कुनबा है जो हमारे देश के लिए बहुत बड़ा है.
राहुल के नामांकन पर तंज
कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद पर उन्होंने कहा कि बादशाह को पता होता है कि उसकी औलाद को ही तख्त मिलेगा. कुनबे को औरंगजेब राज मुबारक हो.
राहुल की ताजपोशी पर मोदी ने ठोंकी पूनावाला की पीठ, कहा- शाबाश
I congratulate the Congress on their 'Aurangzeb Raj.' For us, the well being of the people matters and 125 crore Indians are our high command: PM Modi pic.twitter.com/GSobcJT20X
— ANI (@ANI) December 4, 2017
इससे पहले रविवार को सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की ताजपोशी पर सवाल उठाने वाले नेता शहजाद पूनावाला को शाबाशी दी थी.
पीएम ने कहा था कि शहजाद ने शहजादे की पोल खोली तो उनकी आवाज को दबाने की कोशिशें होने लगी. शहजाद को सोशल मीडिया ग्रुप से हटाया गया. क्या यही कांग्रेस पार्टी का टोलेरेंस है.
सवाल पूछने पर गुस्साए भाजपा नेता, पत्रकार की पिटाई का वीडियो वायरल
उन्होंने कहा था कि, ‘शहजाद तुमने बहुत बहादुरी दिखाई है, लेकिन अफसोस है कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा ही हुआ है.’
शहजाद ने हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं.