
मुंबई : कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा के सितारों की रौशनी कपिल-सुनील विवाद के चलते कम हो गई था. लेकिन कपिल ने अपना हौसला नहीं खोया और वह लगातार अपनी चमक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह इस कोशिश में भी नाकाम होते नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते कपिल की फिल्म फिरंगी रिलीज हुई थी. इस फिल्म से कपिल और उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन कपिल के साथ फैंस की भी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
दरअसल कपिल की फिल्म फिरंगी का जादू ऑडियंस पर नहीं चला. भले ही कपिल ने कॉमेडी से ऑडियंस का दिल जीत उन्हें अपना जबरा फैन बनाया है. लेकिन उनके फैंस पर भी कपिल का जादू नहीं चला. यह कपिल की दूसरी फिल्म है. कपिल की पहली फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन नहीं किया था.
यह भी पढ़ें : तस्वीरों और वीडियो में देखिए कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष की शादी
फिरंगी को राजीव ढिंगरा ने डायरेक्टर किया है. इस फिल्म में उनके साथ ईशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं. ‘फिरंगी’ में एक्टिंग के साथ कपिल ने इसे प्रोड्यूस भी किया है.
इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.10 करोड़ और दूसरे दिन भी करीब इतनी ही कमाई की. ‘फिरंगी’ दो दिनों में करीब 4.50 करोड़ की कमाई कर पाई है.
कपिल की इस फिल्म को समीक्षकों से खास रिएक्शन नहीं मिला है. कपिल ने 2015 में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.