राहुल की ताजपोशी पर मोदी ने ठोंकी पूनावाला की पीठ, कहा- शाबाश
नई दिल्ली| गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी तीरों की धार तेज होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भरूच और सुरेंद्रनगर में ताबड़तोड़ रैलियां की. सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की ताजपोशी पर सवाल उठाने वाले नेता शहजाद पूनावाला को शाबाशी दी.
शहजाद पूनावाला को दी शाबाशी
पीएम ने मंद से कहा कि शहजाद ने शहजादे की पोल खोली तो उनकी आवाज को दबाने की कोशिशें होने लगी. शहजाद को सोशल मीडिया ग्रुप से हटाया गया. क्या यही कांग्रेस पार्टी का टोलेरेंस है.
उन्होंने कहा कि, ‘शहजाद तुमने बहुत बहादुरी दिखाई है, लेकिन अफसोस है कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा ही हुआ है.’
शहजाद ने हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं. शहजाद के इस सवाल के बाद उनके बड़े भाई और रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार तहसीन पूनावाला ने भी शहजाद का विरोध किया था.
पीएम मोदी की ये टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब कांग्रेस में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वो 4 दिसंबर को नामांकन करने वाले हैं.
पीएम मोदी के इस बयान पर शहजाद पूनावाला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. शहजाद ने लिखा, ‘डायनेस्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. खामोश कराने वाली कोशिशों से मैं नहीं झुंकूंगा.’