हारने के बाद भी राहुल बने ‘बाजीगर’, सिद्धू के विश्वास में दिखी भविष्य की बेहतर झलक

गुजरात विधान सभाचंडीगढ़। गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार रैली पर रैली किये जा रहे हैं। जनता को विश्वास दिलाने की पूरी कोशिश की जा रही है। राज्य में भिडंत कितनी ज़बरदस्त होने वाली है इस बात का अंदाजा आप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे पर हुए भाषण से खुद ही लगा सकते हैं। उम्मीद ये भी की जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में राहुल को गद्दी सौंपी जा सकती है।

‘बब्बर’ के पलटवार पर ‘शाह’ का डबल रिवर्सल, मार दी ऐसी चोट कि बिखर गया हर वार

वहीँ अगर अब तक के चुनावी समीकरण की बात की जाये तो कांग्रेस पार्टी भाजपा के सामने हर मामले में पिछड़ती ही नज़र आई है. वो चाहे राज्यों के विधान सभा चुनाव रहे हों या यूपी का निकाय चुनाव. हर मसले पर कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.

राहुल के अध्यक्ष बनने की बात को और भी पुख्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की जोरदार पैरवी की है।

पंजाब नगर निगम चुनाव : आप के जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची

पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी खानदानी शख्सियत हैं, और वक्त आ गया है कि देश का बागडोर उनके हाथों में सौंपा जाए। वहीँ सिद्धू की बातों से परे कांग्रेस के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रही पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया है।

मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, ‘राहुल गांधी खानदानी शख्सियत हैं, मैं मानता हूं कि वो अध्यक्ष पद के लिए परिपक्व हो गये हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हार को जीत में तब्दील करने का काम कर रहे हैं।

तेजस्वी के निशाने पर आए नीतीश, कहा- घोटालों का ‘मैनुफैक्चरर स्टेट’ बन गया बिहार

अब सिद्धू की बातों कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। खैर हो कुछ भी सिद्धू के बयान से मामला और भी दिलचस्प हो गया है।

LIVE TV