एंजेलिना जोली बनने की चाहत ने लड़की को बनाया ZOMBIE, देखें तस्वीरें
दुनिया की हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. मेकअप से लेकर सर्जरी तक हर तरह के तरीके अपनाती हैं. लड़कियां अक्सर एक्ट्रेस को अपना रोल मॉडल मानती हैं और वह उनकी तरह ही दिखना चाहती हैं. लेकिन ऐसा करना इस लड़की को भारी पड़ गया.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की पूरी दुनिया ही दीवानी है. लड़कों के साथ लड़कियां भी इनकी दीवानी हैं. ऐसी ही एक दीवानी ईरान की रहने वाली 22 वर्षीय सहर ताबर हैं. सहर एंजेलिना की जबर फैन हैं और वह एंजेलिना की तरह दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सहर ने उनकी तरह दिखने के लिए अपना चेहरा बिगाड़ लिया है.
सहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एंजेलिना की तरह दिखने के लिए सहर ने 50 सर्जरी कराई हैं. सहर की तस्वीरों में वह एंजेलिना की तरह तो बिल्कुल भी नहीं लग रही हैं. उन्होंने सुंदर बनने के चक्कर में अपना ऐसा हाल बना लिया कि जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
सहर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सेल्फी शेयर करती रहती हैं, जिस देखकर लोग मजाक उड़ाते हैं. कई लोग तो उन्हें जॉम्बी तो कुछ कार्टून बताते हैं. सहर के इंस्टाग्राम पर साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
एक इंटरव्यू में सहर ने कहा कि उन्होंने डाइट कंट्रोल कर अपना वजन 40 किलो कर लिया है. स्पेशल डाइट की मदद से वह अपने शरीर की काया को बढ़ने या घटने नहीं दे रही हैं. उन्होंने अपने गाल छिदवाए हैं और बालों का रंग भी पूरी तरह से बदल दिया है.