Movie Review : 70 MM पर फिट नहीं कपिल, पर मजेदार है ‘फिरंगी’

फिरंगीमुंबई। रिलीज डेट में तीन बार हुए बदलाव और फैंस के इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया है जब कपिल शर्मा की फिरंगी रिलीज हो गई है। आज पर्दे पर बतौर एक्‍टर कपिल की दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई है। 160 मिनट की इस फिल्म के हर एक पहलू से हम आपको रूबरू कराएंगे।

राजीव ढिंगरा द्वारा डायरेक्‍ट की गई फिरंगी में कपिल शर्मा के अलावा इशिता दत्‍ता, मोनिका गिल, कुमुद मिश्रा, इनरमुलहक़, राजेश शर्मा और जमील खान लीड किरदार में नजर आए हैं।

फिरंगी की कहानी आपको आजादी से पहले के दौर में ले जाती है। इससे पहले ऐसी कई फिल्में आई हैं जिनमें आजादी से पहले का दौर देखने को मिला है लेकिन ये फिल्म कुछ अलग है। इस फिल्‍म में टिपिकल आजादी की लड़ाई नहीं दिखाई गई है।

कहानी पंजाब के एक गांव में रहने वाले मंगा (कपिल शर्मा) की है। उस वक्‍त अंग्रेजी शाशन ने पूरे देश को त्रस्‍त कर रखा था। हर एक देशवासी अंग्रेजों से नफरत करता था लेकिन वहीं मंगा की सोच इसपर काफी अलग थी।

मंगा की अलग सोच की वजह से वह अक्‍सर गांव वालों से डांट खाता रहता थज्ञ। मंगा उल्‍टा पैदा हुआ थ इसलिए जब भी किसी की कमर में चिक आती थी तो मांगा को कमर पर लात मारने के लिए बुलाया जाता था।

अंग्रेज भी अक्‍सर मंगा को इ‍सीलिए बुलाया करते थे। इस काम के लिए एक बार एक अंग्रेज उसे पैसे देता है जिसे मंगा लेने से मना कर देता है। ऐसे में मंगा की ईमानदारी को देखते हुए अंग्रेजी हुकूमत उसे नौकरी दे देती है।

जहां एक ओर ये सब चल रहा होता है वहीं दूसरी ओर एक प्‍यार की कहानी चलती है। मंगा  अपने ही गांव की लड़की सरगी से बेइंतेहा प्‍यार करता है। वह उससे शादी करना चाहता है। लेकिन अंग्रेजों के लिए मंगा का नौकरी करना न केवल गांव वालों को बल्कि सरगी के दादा जी (अंजन श्रीवास्तव) को भी रास नहीं आता है। उसे अपने घर की बेटी के लिए ऐसा कोई लड़का नहीं चाहिए जो अंग्रजों का नौकर हो।

एक रोज अंग्रेजी हुकूमत मंगा के गांव को खाली करने का आदेश देती है। इस दौरान मंगा के प्रति गांववालों का गुस्‍सा बढ़ जाता है। इसी बीच कहानी में ट्विस्‍ट आता है और मंगा अंग्रेजों को छोड़ गांववालों का साथ देने लगता है।

किस तरह मंगा अपने गांव को अंग्रेजों के शाशन से आजाद करा पाता है और अपने गांव को बचा पाता है ये देखने के लिए आपको सिनेमाघर ही जाना पड़ेगा।

मंगा और सरगी के अलावा फिलम में कई और किरदार नजर आए है। सभी ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। फिरंगी एक ऐसी फिल्‍म है जिसे दर्शक नई रिलीज की वजह से नहीं कपिल शर्मा की वजह से देखना पसंद करेंगे। लेकिन कई मौकों पर किपल फैंस थोड़ा निराश करते हैं।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिल की कॉमेडी लाजवाब होती है। लेकिन एक्‍टिंग के मामले में वह अभी पारंगत नहीं हैं। कपिल अपने किरदार से पूरी तरह न्‍याय नहीं कर पाए हैं। इनके अलावा के महाराज के किरदार में कुमुद मिश्रा ने काफी प्रभावित किया है।

फिरंगी की स्‍क्रप्टि, स्‍टोरी काफी अच्‍छी है। फिल्‍म का डायरेक्‍शन एक अच्‍छी कोशिश है लेकिन इसमें और सुधार लाया जा सकता था। फिल्‍म के गाने भी अच्‍छे हैं।

स्‍टार – 3

कुल मिलाकर कपिल की दूसरी फिलम भले ही पैसा वसूल के पैमाने में फिट न बैठे लेकिन यह फिरंगी आपको एंटरटेन जरूर करेगा। एंटरटेनमेंट के नाम फिल्‍म देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।

LIVE TV