आमिर और अजय के ‘इश्क’ ने पूरे किए बीस साल, देखें ये वीडियो
मुंबई : आमिर खान और अजय देवगन ने सिल्वर स्क्रीन पर सालों पहले धमाल मचाया था. दोनों की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया. साल 1997 में आई फिल्म इश्क के 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म से जुड़े कॉमेडी सीन देख कर एक बार फिर इस फिल्म की यादें ताजा हो जाएंगी. इन कॉमेडी सीन को देखकर लोटपोट हो जाएंगे.
इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर राज किया लेकिन रील लाइफ में नजर आने वाले दो पक्के दोस्त रियल लाइफ में कभी अच्छे दोस्त नहीं बन सकें. इस फिल्म के बाद अजय और आमिर की दोस्ती में दरार पड़ गई. इनके काम को जितना सराहा गया उतना ही ये दोनों एक-दूसरे से दूर होते गए.
इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तों राज किया. यह फिल्म 11 करोड़ रूपए में बनी थी और इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें : कास्टिंग काउच का ऑफर इस एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, शेयर किया स्क्रीन शॉट
इस फिल्म की स्टारकास्ट ने भी ऑडियंस को बहुत हंसाया. इस फिल्म में आमिर खान (राजा), अजय देवगन (अजय), काजोल (काजल), जूही चावला (मधु) जॉनी लीवर, टिकू तलसानिया, सदाशिव, दिलीप ताहिल ने भी शानदार एक्टिंग की थी.
देखिए वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=VAtUC4h7DuI
https://www.youtube.com/watch?v=3QEk8D-N1k8
https://www.youtube.com/watch?v=sFk4HxTr3hU
https://www.youtube.com/watch?v=68ihPblx5Xc
https://www.youtube.com/watch?v=iWt-msFwSzk