बढ़ गए बिजली के दाम, ये होंगी नई दरें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी बिजली दरों में इजाफा किया है. विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. प्रेस कांफ्रेंस में बढ़ी हुई बिजली दरों का ऐलान UPERC के अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल ने किया.
ये हैं नई दरें
– 150 यूनिट तक शहरी उपभोक्ताओं को 4.90 पैसे की दर से देना होगा
– 150-300 यूनिट तक ग्रामीण उपभोक्ताओं को 4.50 पैसे की दर से भुगतान करना होगा
– शहर में 500 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल पर 5.50 पैसे प्रति यूनिट चुकाने होंगे
– ग्रमीण इलाके में 100 यूनिट पर 150 रुपये देने होंगे
– 100 से 150 तक 3 रुपये 50 पैसे
– 150 यूनिट से ऊपर करते है तो 4 रुपये 50 पैसे देने होंगे
– 500 यूनिट के ऊपर पर 5 रुपये होंगे, शहरी इलाकों में
– 150 यूनिट 4 रुपये 90 पैसे
– 150 यूनिट से 300 यूनिट तक 5 रुपये 40 पैसे
– 300 यूनिट से 500 यूनिट तक के लिए 6 रुपये 20 पैसे देने होंगे
– 500 यूनिट के ऊपर 6 रुपये 50 पैसे देंगे होंगे
– शहरी इलाकों में 100 रुपये होंगे फिक्स चार्ज
– शहरी उपभोक्ताओं को 300 -1000 यूनिट से ज्यादा वाले उपभोक्ताओ को 7.95 से 8.30 रुपये प्रति यूनिट देय होगा.