सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, डबल हुए ये भत्ते
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल अब केंद्रीय कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दिया केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले जहां केंद्रीय कर्मचारियों को डेप्युटेशन पर 2000 रुपए भत्ते के रूप में मिलता था उसकी राशि अब बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गई है।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक आदेश में बताया गया है कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है।
दोगुना हुआ अलाउंस
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति दूसरे शहर में की जाती है तो उसे उसके मूल वेतन का 10 प्रतिशत और अधिकतम 9,000 रुपए मासिक भत्ता मिलेगा। वहीं एक ही स्थान पर डेप्युटेशन होने पर कर्मचारी के मूल वेतन का पांच प्रतिशत तक अलाउंस मिलेगा और यह राशि अधिकतम 4,500 रुपये मासिक हो सकती है।
इस बार मत चूकना… फिर से शुरू हो गई है JioPhone की बुकिंग, ऐसे करें ऑर्डर
बताते चलें कि पहले एक ही स्थान पर डेप्युटेशन के दौरान मिलने वाला भत्ता मूल वेतन का 5 प्रतिशत और अधिकतम 2,000 रुपये था और किसी दूसरी जगह पर प्रतिनियुक्ति के मामले में यह राशि मूल वेतन का 10 प्रतिशत और 4000 रुपए थी।
वहीं इसके अलावा अब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर इसकी सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा।
अमेरिकी शेयर बाजर मिले-जुले रुख के साथ बंद, ब्लैक फ्राइडे के मौके पर रिकॉर्ड बिक्री
दिव्यांग बच्चों का रखा खास ख्याल
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के साथ साथ उनके दिव्यांग बच्चों का भी खास ख्याल रखा है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर अब केंद्रीय कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले भत्ते में भी बढ़ोतरी की है। बता दें कि पहले केंद्रीय कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के लिए 30000 रुपए का भत्ता मिलता था। जिसे अब बढ़ाकर 54000 रुपए सालाना कर दिया है।