सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, पद्मावती पर तीसरी याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट का फैसलामुंबई। पद्मावती के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दर्ज की जा चुकी हैं। उन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुजय लीला भंसाली के लिए अबतक राहत की सांस ही लेकर आया है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने एक और याचिका खारिज कर भंसाली के  हक में फैसला सुना दिया है।

पद्मावती पर रोक लगाने के लिए की गई तीसरी याचिका भी खरिज हो गई है। यह इस महीने की तीसरी याचिका है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली पर न केवल अपना रहम बरपाया है बल्कि ये जता दिया है कि वह सच और सही के साथ खड़ी है।

तीसरी याचिका के खारिज करने के साथ ही कोर्ट ने केंद्रसरकार, मुख्यमंत्रियों और बाकी लोगों को जमकर झाड़ लगाई है। कोर्ट अबतक अपने सभी फैसलों में ये साफ करती आई है कि जबतक फिल्म पर सीबीएफसी कोई फैसला नहीं लेती है तबतक कोर्ट कोई कदम नहीं उठा सकती है।

तीसरी याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक कार्यालयों में बैठे लोगों को ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक फिल्‍म बिना देखे कोई इसपर टिप्‍पणी कैसे कर सकत है।

यह भी पढ़ें:Video: जहीर और सागरिका के रिसेप्शन में विराट-अनुष्‍का ने किया जमकर डांस

कोर्ट के मुताबिक जिम्मेदार पदों और पब्लिक ऑफिस में बैठे लोगों की बयानबाजी फिल्म को लेकर बंद हो। इन बयानबाजी का सीधा असर सेंसर बोर्ड के फैसले पर पड़ सकता है। कोर्ट ने इससे पक्षपात होने की आशंका जताई है। ऐसा करना कानून के राज्य के सिद्धांत का उल्लंघन होगा।

यह भी पढ़ें:एक्‍ट्रेस टी. वासंती का निधन, शोक में डूबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री  

कोर्ट ने सीबीएफसी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि ‘सेंसर बोर्ड विधान के तहत काम करता है और कोई उसे नहीं बता सकता कि कैसे काम करना है। हमें उम्मीद है कि सब संबंधित लोग कानून का पालन करेंगे।’

वहीं भंसाली की ओर से वरिष्‍ठ वकील हरीश साल्वे ने इस बात की पुष्टि की है कि वे देश से बाहर फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं।

LIVE TV