विधानसभा सत्र के बीच खाली हो गया सदन, जब 100 से ज्यादा विधायक चले गए दावत उड़ाने

100 से ज्यादा विधायकनई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान 100 से ज्यादा विधायक नदारद हैं। बता दें इन सभी विधायकों को शादी में जाना था। इस बाबत सभी ने छुट्टी पर जाने की इजाजत माँगी थी। हैरानी की बात यह है कि स्पीकर कोडेला शिवप्रसाद राव ने सभी विधायकों की एक साथ छुट्टी की अर्जी को मंजूरी भी दे दी। ऐसे में सदन लगभग खाली हो गया है। वहीं सभी विधायक छुट्टी लेने के लिए शादी में जाने का कारण सबसे सही मान रहे हैं।

35 साल की सास का चढ़ा पारा, जब 50 साल की बहू को दिया भाजपा ने टिकट

आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर राव और राज्य के वित्त मंत्री यनमला रामाकृष्णडू ने इस पर छुट्टियों की इजाजत देते हुए कहा, “हर किसी को शादियों में जाना है और हम उनकी भावनाओं को समझ सकते हैं।” बुधवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सदन सोमवार को दोबारा से शुरू होगा।

बता दें कि यहां पर 176 विधायक हैं। प्रमुख विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के 67 सदस्य इसमें सत्र का बहिष्कार करने की बात कह चुके हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ दल के 100 विधायक सदन में रहते हैं। वहां उनके भाजपा के तीन सदस्य भी उपस्थित होते हैं।

दरअसल विस का सत्र इसी महीने शुरू हुआ था, जो कि 30 नवंबर को खत्म होगा। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के 100 से अधिक विधायकों ने स्पीकर कोडेला शिवप्रसाद राव को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी थी, ताकि उन्हें सप्ताहांत के आगे दो दिनों की छुट्टी मिल सके।

मोदी के जश्न पर ठहाके लगाने वाले ने थामा विपक्ष का हाथ, दिया भाजपा को आउट करने का फार्मूला  

चूंकि यह वक्त शादियों के लिए बंपर सीजन माना जाता है और आने वाले दिनों में तकरीबन एक लाख 20 हजार शादियां होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए सभी विधायकों को छुट्टी की मंजूरी आसानी से मिल गई।

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/7NpfUBdXswI

LIVE TV