पाक के कई शहरों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लाइव कवरेज बैन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में इलेक्शन एक्ट को लेकर भारी बवाल शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त बवाल काटा है। इस वक्त भी कराची और इस्लामाबाद में जोरदार प्रदर्शन जारी है। हिंसा और पुलिस झड़प के चलते सरकार ने टीवी प्रसारण पर रोक लगा दी है।
ट्विटर ने 45 संदिग्ध खाते किए बंद, रूस से सीधे तौर पर जुड़े होना बनी वजह
बता दें प्रदर्शन तब शुरू हुआ था जब रसूल अल्लाह नाम के इस्लामिक संगठन ने एक इलेक्शन एक्ट की कुछ बातों को लेकर विरोध शुरू किया था। हालांकि, बाद में इस एक्ट से विवादित बातों को हटा दिया गया है।
प्रदर्शन खत्म करने के लिए 8500 स्पेशल पुलिस (इलाइट पुलिस) के जवान लगाए गए हैं। अब तक कम से कम 150 प्रदर्शनकारियों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस झड़प में करीब 67 लोग घायल हुए हैं इसमें 27 आम लोगों के साथ कई पुलिस के जवान भी शामिल हैं।
कटासराज मंदिर: पाक में हिंदू के अधिकारों के लिए हर हद पार कर जाएगी कोर्ट
बता दें फैजाबाद के पास 8 नवंबर से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी को खत्म करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस ने कार्रवाई की।
इससे पहले प्रदर्शन खत्म करने के लिए समयसीमा दी गई थी। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाए जाने का आरोप लगाते हुए कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
बता दें प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के इस प्रकार के एक्शन के लिए पाकिस्तान की एक कोर्ट ने कहा था।
टी-20 कप का मैच भी हुआ प्रभावित
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन की वजह से नेशनल टी-20 कप का मैच भी टाल दिया गया है। नेशनल टी-20 कप का मैच रावलपिंडी में आज ही खेला जाना था। जोकि अब रविवार को होगा।
https://youtu.be/7NpfUBdXswI