Be Alert… रोजाना माउथवॉश करने वालों को डायबिटीज होना तय
रोजाना नियमित रूप से माउथवॉश का प्रयोग करने वालों में मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं यह चेतावनी एक शोध के बाद दी गई है। अमेरिका की हार्वर्ड यूनीवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में यह पाया कि एंटी-बैक्टीरियल माउथवॉश मुंह में मौजूद मोटापा और मधुमेह से रक्षा करने वाले बैक्टीरिया नष्ट कर देता है। इस शोध में भारतीय मूल की एक शोधकर्ता भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- असाध्य बीमारियों का रामबाण इलाज है तुलसी, आज ही ट्राई करें ये नुस्खे
अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि दिन में दो बार माउथवॉश का प्रयोग करने वालों में मोटापा और खतरनाक ब्लड शुगर होने का खतरा तीन वर्षों के भीतर 55 फीसद बढ़ जाता है।
हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर कौमुदी जोशीपुर के मुताबिक, माउथवॉश में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर जीवाणुरोधी तत्व बुरे जीवाणुओं को चुनने में सक्षम नहीं होते हैं। यह अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के जीवाणुओं को नष्ट कर देता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इन्ही कारणों के चलते ही मधुमेह और मोटापे से लड़ने में मददगार जीवाणु भी मर जाते हैं।
1206 मोटे व्यक्तियों पर किया अध्ययन
यह अध्ययन ‘नाइट्रिक ऑक्साइड पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने 40 से 65 वर्ष की आयु के बीच अधिक वजन वाले 1,206 लोगों को शोध में शामिल किया और पाया कि माउथवॉश किस तरह से व्यक्तियों के मुंह में मौजूद जीवाणुओं को नष्ट करके मधुमेह और मोटापे को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें:-यह आसान सी मुद्रा स्ट्रेस और सांस की दिक्कत से दिलाएगा पलभर में राहत
शोधकर्ताओं के अनुसार मुंह में रहने वाले ये मददगार जीवाणु मधुमेह एवं मोटापे से सुरक्षा कर सकते हैं।
इनमें वैसे जीवाणु भी शामिल हैं जो नाइट्रिक ऑक्साइड मेटाबोलिज्म को नियंत्रित रखने, ऊर्जा नियंत्रण एवं ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रखने में महत्वपूर्ण होते हैं।
देखें वीडियो:-