‘ओम शांति ओम’ के ग्रैंड फिनाले में होगा राधा का जादू

ओम शांति ओममुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा रियलिटी शो ओम शांति ओम के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में फिल्म ‘तेवर’ के गाने ‘राधा नाचेगी’ पर कदम थिरकाती नजर आएंगी।

उनका कहना है कि इस गीत के साथ उनकी खूबसूरत यादें जुड़ी हैं।

सोनाक्षी ने कहा, “‘राधा नाचेगी’ गीत ‘ओम शांति ओम’ के ग्रैंड फिनाले के लिए पूरी तरह सही है। गीत की प्यारी खूबसूरत यादें हैं और इस पर नृत्य करना मेरे लिए सुखद है।”

यह भी पढ़ें : अदनान सामी को शिक्षा ने बनाया बेहतर इंसान, ‘द ग्रेटेस्ट गेस्टलिस्ट की कर रहे तैयारी

‘ओम शांति ओम’ के बारे में सोनाक्षी ने कहा, “यह शो हमेशा मेरे दिल के करीब है। मैं सभी प्रतियोगियों, सह-निर्णायक शेखर रवजियानी और कनिका कपूर को याद करूंगी और अद्भुत मेजबान अपारशक्ति खुराना को भी बहुत याद करूंगी।”

LIVE TV