कम दाम में बेहद ही लाजवाब फीचर्स से लैस है वनप्लस 5टी

वनप्लस 5टीनई दिल्ली। भारत में जब प्रीमियम स्मार्टफोन खंड की बात की जाती है, तो यहां सैमसंग और एप्पल का जलवा है, जबकि गूगल भी साथ ही खड़ा है। लेकिन अब, प्रीमियम खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करते हुए – इस साल की तीसरी तिमाही में 28 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने अपना 5टी फ्लैगशिप डिवाइस उतारा है।

कांटैक्ट मैनेजमेंट एप ‘एट’ भारत में हुआ लांच, जानिए कैसे करेगा काम

‘टी’ संस्करण को पेश करने की अपनी नजीर को कायम रखते हुए वनप्लस ने 5 का 5टी संस्करण पेश किया है, जिसके हार्डवेयर में कुछ बदलाव किए गए हैं तथा इसे पुराने फोन की कीमत पर ही उतारा गया है।

हालांकि कंपनी ने जब वनप्लस 3 का 3टी संस्करण उतारा था, तो उससे तेज प्रोसेसर के साथ उतारा था। लेकिन वनप्लस 5टी में कंपनी ने वही प्रोसेसर दिया है, जो वनप्लस 5 में है।

यहां तक फोन का कंफिगरेशन भी पुराने फोन जितना ही है। इसे 6जीबी रैम 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ और 8जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ क्रमश: 32,999 रुपये और 37,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

व्यवसायों की मदद के लिए फेसबुक ने लांच किया डिजिटल प्रशिक्षण हब

इसकी स्क्रीन 6 इंच की है जो सैमसंग द्वारा बनाया गया फुड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 401 पीपीआई (पिक्सल प्रति इंच) है। इस पर रंग बेहद चटख दिखते हैं और सूर्य की रोशनी में भी अच्छा दिखता है।

वनप्लस 5टी में ड्यूअल कैमरा सेटअप है जिसमें 16 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर (एफ/1.7 एपरचर) और 20 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर (एफ/1.7 एपरचर) है, जो विशेष रूप से कम रोशनी में फोटोग्राफी करने के लिए बनाया गया है।

इसका अगला कैमरा 16 मेगापिक्सल का एफ2.0 एपरचर के साथ है। यह वनप्लस 5 जैसा ही दिखता है, लेकिन उससे थोड़ा मोटा, लंबा और चौड़ा है।

गार्मिन ने लांच किया नया एक्टिविटी ट्रैकर, फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे हैरान

यह एंड्रायड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है, जो कि ऑक्सीजनओएस 4.7 पर चलता है।

यह डिवाइस अपनी कीमत के हिसाब से पैसा वसूल फोन है।

LIVE TV