आईएसएल : पहली जीत के इरादे से उतरेंगी चेन्नयन एफसी, नार्थईस्ट युनाइटेड

आईएसएलचेन्नई। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लीग के दूसरे राउंड में चेन्नयन एफसी और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल करने की होगी। चेन्नई को पहले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने अपने पहले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था।

चेन्नई के कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, “हमने कोशिश की और अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। हमने अपने मौकों को जल्दी भुनाया है। हम मैदान पर लौटकर रविवार को हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेंगे।”

उनको जब याद दिलाया गया कि नार्थईस्ट युनाइटेड कभी भी चेन्नई में हारी नहीं है तो मार्को मातेराजी का स्थान लेने वाले ग्रेगोरी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “रिकार्ड टूटने के लिए होते हैं। आंकड़े हमेशा आते रहते हैं।”

पहले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली नार्थईस्ट युनाइटेड इस मैच में अपने आप को और बेहतर करने के इरादे से उतरेगी। नार्थईस्ट युनाइटेड ने पहले मैच में अपना दबदबा तो दिखाया था, लेकिन वह मौकों को भुनाने में नाकाम रही थी और इसी कारण वह 10 खिलाड़ियों की रह गई जमशेदपुर के खिलाफ भी जीत हासिल नहीं कर सकी।

नार्थईस्ट ने कई मौके बनाए थे और गोलपोस्ट पर पहले हाफ में कई निशाने भी लगाए थे, लेकिन यह ज्यादा चिंता की बात नहीं है। नार्थईस्ट युनाइटेड के कोच जाओ डी डेयुस ने कहा, “हमने कई मौके बनाए थे, लेकिन हम गोल नहीं कर पाए थे।

हम जानते हैं कि वहां कैसे पहुंचना है। मैं आपसे कह सकता हूं कि मैं इस बात से चिंतित नहीं हूं कि हम गोल नहीं कर पाए थे। लीग के अंत में हमारे पास लीग का टॉप स्कोरर होगा।” नार्थईस्ट युनाइटेड लीग की उन दो टीमों में से एक है जो अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है, लेकिन कोच अतीत के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

LIVE TV