तीसरी बार बदली ‘फिरंगी’ की रिलीज डेट, चौथा गाना लॉन्च
मुंबई। पद्मावती की रिलीज टलने के बाद कुछ फिल्मों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। उनमें से एक नाम फिरंगी का भी है। तीसरी बार कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म फिरंगी की रिलीज डेट बदल गई है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। अब जब फिल्म पोस्टपोन हो गई है तब 1 दिसंबर को कपिल की फिल्म रिलीज होगी। फिरंगी की नई रिलीज डेट 1 दिसंबर हो गई है।
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब फिरंगी की रिलीज डेट बदली गई है। सबसे पहले फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद मोशन पोस्टर लॉन्च कर जानकारी दी गई थी कि फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी। अब पद्मावती की पोस्टपोनमेंट के बाद फिरंगी के मेकर्स ने फायदा उठाते हुए रिलीज डेट बदलकर 1 दिसंबर कर दी है।
यह भी पढ़ें:मणिकर्णिका के सेट पर फिर बुरी तरह घायल हुईं कंगना
पहले फिरंगी 24 नवंबर को चार और फिल्मों के साथ रिलीज होने वाली थी जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर पड़ने वाला था। अब रिलीज डेट बदलने से फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो सकता है।
इसके अलावा फिल्म फिरंगी का नया गाना लॉन्च हुआ है। ‘गुलबदन’ फिल्म का चौथा गाना है। फिरंगी के चौथे गाने को ममता शर्मा ने गाया है। इसका म्यूजिक जतिन्दर शाह ने दिया है। इसके बोल अशरफ अली और कृष्णा भारद्वाज ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: डीजे कायगो की शाम रंगीन बनाएंगी सनी लियोनी
अबतक फिल्म के तीन गाने ‘सजना सोणे जिया’, ‘ओए फिरंगी’ और ‘साहिबा रुस गइयां’ लॉन्च हो चुके हैं। पहले गाने को सुनिधि चौहान ने गाया था। दूसरे गाने को ज्योति नूरन ने गाया था। और तीसरे गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है। सभी गानों के म्यूजिक जितेन्द्र शाह ने दिया है।